Political: स्मृति ईरानी ने मंच पर खड़े होकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच पर खड़े होकर एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का काम किया है। यहां उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियों ने अपने-अपने तरीके से देश की जनता को लूटने का काम किया है लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।

कांग्रेस ले रही आतंकी संगठन का सहारा

लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ हापुड़ सीट से उतारे गए प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगने के लिए पहुंची अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता को पार्टी की प्रति जागरूक करने का काम किया। तो वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां उनको आतंकी संगठन का सहारा मिल रहा है।कांग्रेस पार्टी डीएमके का सहारा ले रही है जिन्होंने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का संविधान जलाया था। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब देश में कोरोना काल आया था तो सपा, बीएसपी और कांग्रेस के लोग अपने अपने घरों में छुपा कर बैठ गए थे ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लोगों की मदद करने का काम किया था।

कांग्रेस करती है आतंकी संगठनों का समर्थन

स्मृति ईरानी ने महिला सम्मान सम्मेलन के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंक क्यों के साथ में खड़ी रही है उनका समर्थन करती रही है। अभी हाल ही में देखा गया था कि कांग्रेस गाजा पट्टी, हमास के समर्थन में मोर्चा निकाल सकते हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को लेकर कोई बात नहीं की जाती। जिससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी आतंकियों के समर्थन में हमेशा खड़ी रहती है। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि यूपी में हम लोग 80 की 80 सीटें जीतने जा रहे हैं। वहीं अगर देश की बात की जाए तो देश में हम लोग 400 से ज्यादा सीटें अबकी बार जीतने जा रहे हैं। जनता में खुलकर समर्थन कर रही है क्योंकि हमने जनता के लिए काम किया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।