Political: पल्लवी पटेल का इस पार्टी के साथ हुआ गठबंधन, सपा को हो सकता है नुकसान

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के गठबंधन से अलग हुई अपना दल कमेरावादी की पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर लिया है। गठबंधन के पास अब सीटों को लेकर औपचारिक फैसला आना बाकी रह गया है।

पल्लवी पटेल ने ओवैसी से हैदराबाद में की मुलाकात

लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन है। लेकिन यूपी में एक और गठबंधन सामने आ गया है जो कि समाजवादी पार्टी की बेचैनियों को बढ़ा सकता है। दरअसल अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल का समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूट गया है। पता लगा था कि दोनों पार्टियों के बीच में सीटों को लेकर आज सहमति बनी और उसके बाद गठबंधन यूपी में पूरी तरीके से टूट चुका है। पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से हैदराबाद में मुलाकात की। इन दोनों नेताओं की काफी देर तक बातचीत हुई और उसके बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया। अब यह फाइनल हो गया कि दोनों पार्टी यूपी में मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

बीएसपी के साथ गठबंधन की चली थी चर्चाएं

समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी बीच गठबंधन टूटने के बाद पता चला था कि पल्लवी पटेल बहुजन समाज पार्टी में जा सकती हैं और गठबंधन के साथ यूपी में चुनाव लड़ सकती है लेकिन इन सब से उन्होंने अलग जाकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से हाथ मिला लिया है। दोनों पार्टी के बीच यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। वही एक फोटो भी सामने आई है जिसमें असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल एक फोटो में अपने नेताओं के साथ में खड़े हुए दिखाई दिए हैं। आज दोनों पार्टियों के बीच में फैसला हो सकता है की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन इन दोनों पार्टियों का गठबंधन होने से समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी को अपना दल कमेरावादी का यूपी में साथ मिल गया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।