लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को कई जगह पर उतर भी दिया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनावी सभाएं भी शुरू कर दी है। वहीं मायावती भी एक बार फिर से एक्टिव होकर चुनावी मैदान में उतरने वाली है और अपने उम्मीदवारो के लिए प्रचार करेंगी।
मायावती और आकाश आनंद करेंगे यूपी में रेलियां
लोकसभा चुनाव को लेकर ज्यादा सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं तो वहीं राजनीति से दूरी बना चुकी मायावती एक बार फिर से एक्टिव होती हुई दिखाई देने वाली है। मायावती अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित करती हुई दिखाई दे सकती है। साथ ही साथ उनके साथ आकाश आनंद भी कई रैलियां को संबोधित करेंगे तो वही लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम भी करेंगे। मायावती की जनसभाओं की अगर बात की जाए तो 11 अप्रैल को आगरा, 13 को उत्तराखंड के रुड़की और 15 अप्रैल को पीलीभीत में उनकी रैली प्रस्तावित है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि 6 अप्रैल को नगीना में होने वाली जनसभा में मायावती शामिल हो सकती है।
अकेले ही मायावती लड़ रही लोकसभा को चुनाव
बीएसपी प्रमुख मायावती अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से इंडिया गठबंधन बनाया गया था और अनुमान लगाया जा रहा था कि मायावती को इस गठबंधन में शामिल किया जाएगा लेकिन मायावती शुरू से ही कहती रही कि वह किसी भी डाल के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसीलिए अबकी बार उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया। यहां मायावती ने अपने स्टार प्रचारकों की एक सूची को भी जारी किया है जो की बीएसपी उम्मीदवारों के लिए सभाओ को संबोधित करेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। यहां मायावती ने अपनी स्टार प्रचारकों के नाम भी जारी किए हैं जिसमे पहला नाम बीएसपी प्रमुख मायावती का है तो वही दूसरा नाम सतीश चंद्र मिश्रा का है। इसी के साथ-साथ बाकी के भी स्टार प्रचारकों के नाम भी जारी किए गए हैं। विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शम्शुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, सुरेश आर्या, रवि सहगल, रणविजय सिंह, जाफर मलिक, विजय सिंह, पुष्पांकर पाल, सतपाल सिंह, आकाश आनंद नाम शामिल है।