Political: बेटे का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने थोड़ी चुप्पी, बोलीं अभी वक्त है

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

पीलीभीत से भाजपा किसान साथ वरुण गांधी को अबकी बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह अपना दूसरा उम्मीदवार उतार दिया है। इस बात को लेकर उनकी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी की प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक बयान दिया।

बीजेपी ने मेनका गांधी पर जताया भरोसा

पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी हमेशा से अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए दिखाई देते रहे हैं। उन्होंने कई बार योगी सरकार और केंद्र सरकार पर कई बार जमकर निशाना साधा। लेकिन अबकी बार बीजेपी ने वरुण गांधी को सबक सिखाने के लिए उनका ही टिकट काट दिया। लेकिन उनकी मां का टिकट बरकरार रखा और उन्हें सुल्तानपुर से एक बार फिर से प्रत्याशी के तौर पर उतारने का काम किया है। यहां मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वह लगातार लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं तो वहीं अपने लिए जनता से वोट मांग रही हैं।

वरुण गांधी को लेकर मेनका गांधी ने कही बात

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वरुण गांधी का टिकट काटे जाने को लेकर सुल्तानपुर में पहुंची गांधी की मां और प्रत्याशी मेनका गांधी से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि उनके बेटे यानी कि वरुण गांधी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है तो उस पर जवाब देते हुए कहा है कि यह सवाल उनसे ही पूछिए। उन्होंने कहा कि अभी लंबा समय है चुनाव के बाद इस पर चर्चा की जाएगी। वही उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी का रही है कि उन्हें परिवार में शामिल किया जाएगा। इस पर मेनका गांधी ने कहा है कि मैं बीजेपी के साथ बेहद खुश हूं। मुझे सुल्तानपुर से टिकट मिलने पर मैंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तहे दिल से धन्यवाद किया है। जिन्होंने मुझे फिर से सुल्तानपुर से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।