Political: यूपी में इकलौती सीट पर ममता बनर्जी जल्द करेंगे लोकसभा चुनाव का प्रचार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तरफ से टीएमसी के लिए छोड़ी गई एक सीट पर जल्द ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार कर सकती हैं। जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ललितेश त्रिपाठी के लिए ममता बनर्जी कर सकती है प्रचार

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो चुका है। यहां कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन के तौर पर 17 उम्मीदवारों को चुनाव भी मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी बाकी के सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। वहीं अगर टीएमसी की बात की जाए तो इंडिया गठबंधन के तरफ से भदोही लोकसभा सीट कों टीएमसी नेता के लिए छोड़ दिया गया है। यहां ललितेश त्रिपाठी को चुनावी मैदान में टीएमसी के तरफ से उतारने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव साथ में मिलकर चुनाव प्रसार कर सकते हैं।

ललितेश त्रिपाठी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा सीट पर टीएमसी के तरफ से उतारे गए ललितेश त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि देशभर में लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है लेकिन बीजेपी सरकार इस पर रोक नहीं लगा रही है। यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को फसाने का काम कर रही है।सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने केंद्र व प्रदेश की एनडीए सरकार को सभी मुद्दों पर फेल बताया। जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने बताया कि सपा की बूथ स्तर तक तैयारी पूरी हो चुकी है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।