मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद और प्रत्याशी डिंपल यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बेरोजगारी महंगाई का आरोप लगाया और जनता को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
डिंपल बोली बीजेपी का दिख रहा विकास
मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव लगातार जोर शोर के साथ प्रचार करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपना प्रचार बहुत पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। जिसको लेकर डिंपल यादव लगातार लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। डिंपल यादव अपने देश के प्रधानमंत्री के द्वारा ट्रेलर अभी बाकी के नाम से कही गई बात को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग विकास का ट्रेलर की बात कर रहे हैं लेकिन असल में विकास देखना है तो गांव में जाएगी आप आपको असली विकास दिखेगा क्योंकि बीजेपी के लोगों ने अभी तक किसी भी तरीके का विकास नहीं किया है। यह बात लोगों को भटकाने का काम करते हैं।
बीजेपी से लगातार जनता हो रही परेशान
डिंपल यादव ने कहा है कि प्रदेश और देश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ी हुई है। यहां रोजगार मांगने के नाम पर लोगों को लाठियां मिलती हैं। अगर विपक्ष रोजगार की बात करता है तो उन्हें जेल में डालने की बीजेपी काम करती है। इस वक्त देश का किसान काफी परेशान है सरकार ने जो भी किसानों से वादे किए थे उनको अभी तक पूरा नहीं किया है। इसी के साथ-साथ किसानों को अपनी खेत की रखवाली खुद करनी पड़ रही है क्योंकि उनकी फसल को आवारा गोवंश लगातार बर्बाद कर रहे हैं।खुलेआम आवारा गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगों को हादसों का शिकार बना रहे हैं। अब जनता ने पूरी तरीके से मन बना लिया कि भारतीय जनता पार्टी अब बाहर जाकर ही रहेगी।