Crime: चेकिंग में दरोगा ने पड़े 50 लाख रुपए, फिर हड़प गया पूरे रुपए, अब हुई कार्रवाई

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपए बरामद करने का काम किया था। यहां बरामद हुए दरोगा ने 50 लाख रुपए को जमा नहीं कराया बल्कि खुद ही हड़प गया। जब इस बात की जानकारी अधिकारियों को हुई तो उन्होंने दरोगा पर कार्रवाई कर दी।

वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुए थे 50 लाख रुपए

लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश में पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस अवैध शराब, अवैध असलाह और चुनाव के वक्त अवैध तरीके से इस्तेमाल किए जाने वाले रुपए को चेक कर रही है। ऐसा ही कुछ गोरखपुर में भी देखने को मिला जहां पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। यहां चेकिंग के दौरान एक दरोगा ने कार से 50 लाख रुपए बरामद करने का काम किया। इस मामले में दरोगा ने बरामद हुए रुपए को कोस में जमा नहीं कराया बल्कि खुद ही हड़प गया। जब इस मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

दरोगा ने कार चालक को दी थी एनकाउंटर करने की धमकी

कार से रुपए बरामद के मामले में बताया गया है कि जिस कार से 50 लाख रुपए बरामद किए गए थे। उस कार को नवीन श्रीवास्तव नाम का शख्स चल रहा था। वही चेकिंग पर चौकी इंचार्ज आलोक सिंह लगे हुए थे। यहां आलोक सिंह ने नवीन श्रीवास्तव की गाड़ी को रोका और उसके अंदर से 50 लाख रुपए बरामद किए। जब नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि वह रुपए के बारे में ब्यौरा देना चाहता है लेकिन दरोगा ने उसकी बात नहीं सुनी और उसको धमकी दी अगर ज्यादा बोलोगे तो एनकाउंटर कर दिया जाएगा। जब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। वहीं दरोगा को निलंबित कर दिया और आगे की जांच के आदेश दे दिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।