लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने बड़ा ऐलान महिलाओं को लेकर किया है और ऐलान में कहा है कि अगर कैंन्द्र में हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं को हम हर साल एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।
महालक्ष्मी गारंटी योजना के तहत मिलेंगे 1 लाख रूपये
कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है। लेकिन मोदी लहर के आगे कांग्रेस फीकी पड़ती हुई साबित हो रही है। फिर भी कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ताकत परी लगा रही है। कांग्रेस ने महिलाओं को लुभाने के लिए एक बड़ा वादा कर दिया है। इस वादे के तहत कांग्रेस ने कहा है कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम महिलाओं के लिए महालक्ष्मी गारंटी योजना को लागू कर देंगे और उन्हें हर साल ₹100000 देने का काम करेंगे।
सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा “आधी आबादी पूरा हक़”
कांग्रेस पार्टी ने एक और ऐलान किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कांग्रेस की पार्टी केंद्र में बनती है तो “आधी आबादी पूरा हक” देने का काम किया जाएगा। आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार ने अभी तक महिलाओं के लिए कोई भी काम नहीं किया है लेकिन कांग्रेस पार्टी की अगर सरकार बनती है तो महिलाओं के लिए तमाम काम किए जाएंगे।वही आंगनबाड़ी और आशा बहू को लेकर कहा गया है कि अगर हम केंद्र में आते हैं तो इनका वेतन दो गुना कर देंगे क्योंकि यह मेहनत ज्यादा करती हैं लेकिन इन्हें रुपए कम मिलते हैं। सत्ता में आने के बाद महिलाओं के लिए सभी योजनाओं को लागू करने का काम करेंगे।