Political: गले में चप्पलों की माला डाल लोगों से मांग रहा प्रत्याशी वोट

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक प्रत्याशी के द्वारा अजीबोगरीब कारनामा किया गया। यहां प्रत्याशी जनता से वोट मांगने के लिए पहुंचा तो उसके गले में चप्पलो की माला दिखाई दी।

7 चप्पलों की माला पहनकर प्रत्याशी ने किया अजीब कारनामा

अक्सर चुनाव में देखा जाता रहा है कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रत्याशी कुछ ना कुछ ऐसा कारनामा करने की सोचते हैं जिससे वोटर उनके तरफ आकर्षित हो और उनको वोट देने का काम करें। लेकिन अलीगढ़ से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। यहां एक प्रत्याशी ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक ऐसा कारनामा किया। जो कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नहीं किया होगा। यहां देखा गया कि एक निर्दलीय प्रत्याशी लोगों से वोट मांगने के लिए पहुंचा तो उसकी गले में 7 चप्पलों की माला पड़ी हुई थी। ऐसा देखकर लोग हैरत में पड़ गए और सोचने लगे कि आखिरकार प्रत्याशी ने ऐसा क्यों किया है।बताते चलें कि जिस प्रत्याशी ने अपने गले में चप्पलों की माला डाली है उसका नाम केशव देव है और वह लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं। उनके बारे में हमेशा से कहा जाता रहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इस बार भी वह चुनाव उतरकर भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं।

लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे केशव देव

लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव के बारे में पता चला है कि वह एक आईटीआई एक्टिविस्ट है। इसी के साथ-साथ वह भारतीय हिंदू राष्ट्र सेना के नाम से संगठन चलाते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा खिलाफ रहते हैं। केशव देव पिछले विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे और यहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। फिर से केशव देव चुनावी मैदान में उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर अभी तक 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव को जीतने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।