उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने प्रत्याशी के लिए सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम किया और कहा यह लोग सत्ता में कभी नहीं आएंगे।
कांग्रेस-सपा को लेकर मंत्री ने मंच से कही बात
हरदोई जिले में एक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे योगी सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने मंच पर खड़े होकर लोगों से अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का काम किया तो वही अपनी सरकार की खूबियों के बारे में जनता को बताया। इसी के साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी अपना घर नहीं संभाल पा रही है और वह उत्तर प्रदेश से जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता हमारी पार्टी में शामिल हो चुके हैं जो की 20 सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ में थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि मोदी लहर के आगे इन्हें डर लग रहा है और इसी को लेकर यह प्रत्याशी बदल रहे हैं।
मंत्री बोले चुनाव हार गए तो ईवीएम पर ना फोड़ना ठीकरा
सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह लोग एक बार फिर से लोकसभा का चुनाव हारने वाले हैं क्योंकि मोदी के आगे कोई भी टक्कर लेने वाला नहीं है। हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। और एक बात बता दे की विपक्ष में बैठे लोग हमेशा evm को लेकर ठीकरा फोड़ते रहते हैं हम इनको बता दे की जिस evm का नाम आप लोग लेते हैं उसी ने कांग्रेस पार्टी की कई राज्यों में सरकार बनाने का काम किया है। इन लोगों की कमियां होती हैं और यह लोग चुनाव हार जाते हैं तो हम लोगों पर इल्जाम लगाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने evm को हैक कर लिया है। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के द्वारा मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से मुलाकात किए जाने को लेकर कहा कि यह लोग वह काम करते हैं जिससे इनका फायदा हो लेकिन इन्हें नहीं पता की जनता आपके बारे में क्या सोचती है।