Political: सीएम योगी से मिली अपर्णा यादव, तो डिंपल ने दिया जवाब

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

मैनपुरी जिले में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपर्णा यादव के मिलने पर कहा कि वो तो पहले भी मुख्यमंत्री से मिल चुकी हैं इसमें कोई नई बात नहीं है।

जयवीर सिंह के बयान पर डिंपल ने कही अपनी बात

मैनपुरी लोकसभा सीट से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की अटकले तेज हो गई है उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी डिंपल यादव के सामने अपर्णा यादव को उतार सकती है। अपर्णा यादव के मुख्यमंत्री से मिलने पर सांसद डिंपल यादव ने बोलते हुए कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है वह तो कई दफा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुकी है।समाजवादी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है यहां लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। वही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा हाल ही में जुबान फिसलने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत की बात कही थी इस पर डिंपल यादव ने कहा है कि कभी-कभी जो अंदर का अनुभव होता है वह जुबान पर आई जाता है। मैं समझता हूं जो बात वह नहीं बोलना चाहते थे उनकी जुबान पर आखिरकार आ ही गई।

EVM के विरोध में दिख रही जनता

सांसद डिंपल यादव ने EVM को लेकर एक बार फिर से सवाल किए हैं। उन्होंने कहा है कि पिछली बार हुए चुनाव में लोगों ने यह बात बोली थी कि हमने जिस पार्टी को वोट दिया उस पार्टी को वोट पहुंचा ही नहीं।तो एक तरह की क्लेरिटी होनी चाहिए भले ही ईवीएम सही हो तो भी लोग चाहते हैं गांव की लोग चाहते हैं शहर के लोग चाहते हैं की बैलट पेपर से चुनाव हो सब जगह वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं ईवीएम आई थी लेकिन फिर भी वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं लोगों के मन में एक शंका का भाव है की ईवीएम में जिनको हम वोट डालते हैं उनको वोट नहीं मिलता। देश की जनता EVM पर भरोसा ही नहीं कर रही तो EVM के बदले वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।