Political: पीएम मोदी के बयान का अखिलेश ने किया पलटवार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दिया तो अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक करारा बयान दिया और कहा हमने जो किया वो अभी तक किसी ने नहीं किया।

अखिलेश बोले हम जुमलेबाजी नहीं करते

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि दो लड़कों की फिल्म एक बार फिर से फ्लॉप होगी जिस तरीके से पिछली बार फ्लॉप हुई थी उसी तरीके से अबकी बार भी दोनों की फिल्म फ्लॉप होने वाली है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो हमने ऐसे काम किया जो अभी तक भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने नहीं किए हैं। इन लोगों ने जनता को परेशान करने का काम किया है नोटबंदी लागू करके जनता को लाइन में लगा दिया जीएसटी से पूरे कारोबार ठप कर दिए। भाजपा का चुनावी बांड सबसे बड़ा उदाहरण है जो की जनता जानती है।

हमने जो किया वहां उतर रहे फाइटर प्लेन

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को हमने बनवाया था उसी के पास में उन्नाव में हमने फाइटर जेट प्लेन की उतरने की व्यवस्था की थी। अगर हमारा विकास कार्य देखना है तो बीजेपी वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चले जाएं उनको पता चल जाएगा कि हम लोगों ने किस तरीके से काम किया था। हमने आज तक जितनी भी वादे किए हैं उनका पूरा करने का काम भी किया है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाजी करते हैं लोगों को झूठे सपने दिखाते हैं चुनाव जीतने के बाद जनता को परेशान करने का काम करते हैं। अगर बीजेपी वालों को हमारी फिल्म देखनी है तो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर एक बार जरूर फिल्म देखें आपको पता चल जाएगा कि हमने क्या काम किया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।