लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने स्टार प्रचारकों की एक सूची को जारी कर दिया है। जिसमें 18 लोगों के नाम है जो की लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग स्थान पर प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।
पहले चरण में 18 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ अब की बार चुनाव लड़ना चाहती है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक स्टार प्रचारक को की सूची जारी की है। जो कि पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। इस सूची में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सपा नेता और बदायूं से सांसद शिवपाल यादव, अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, शाहिद मंसूरी, समेत अन्य नेता भी स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।
19 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का मतदान होगा। इस मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने अबकी बार चुनाव प्रचार के लिए अपने मजबूत स्टार प्रचारक को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। अगर बात मुख्य स्टार प्रचारक को की जाए तो इसमें अखिलेश यादव स्टार प्रचारक के रूप में सामने निकल कर आए हैं और वह हमेशा से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम करते रहे हैं। अबकी बार देखना होगा कि अखिलेश यादव का जुबानी बार तेज होगा या फिर देश में मोदी लहर यूपी में फिर से कमल खिलाने का काम करेगी।