भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco का ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे की Samsung की कर देगा छुट्टी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

ग्लोबल मार्केट में अपने सस्ते बजट वाले लेकिन बेहतरीन फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाली कंपनी Poco अब एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा उलटफेर करने वाली है। दरअसल, कंपनी बहुत जल्द मार्केट में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन POCO F6 Pro लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा।

इस स्मार्टफोन में आपको लग्जरी कैमरा के साथ प्रीमियम फीचर्स, बेजोड़ प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी का भी सपोर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि कहा ये भी जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Redmi K70 का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। ऐसे में जाहिर तौर पर इसके लॉन्च होते ही मार्केट में बड़ा उलटफेर होने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में –

POCO F6 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो POCO F6 Pro में 6.67-इंच का 2K OLED 12-बिट TCL CSOT C8 डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है।

प्रोसेसर – POCO F6 Pro में बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर बेस्ड हो सकता है।

कैमरा – फोटोग्राफी लवर्स के लिए POCO F6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP लाइट हंटर 800 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिए जाने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

बैटरी – लीक जानकारी में ये भी दावा किया गया है कि POCO F6 Pro में 5000mAh की लंबी चलने वाली बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग से लैस होकर मार्केट में एंट्री ले सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.