दुनियाभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर रोज कई दमदार और नई लुक वाली गाड़ियां लॉन्च होती रहती है। इसमें पहले तो सिर्फ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट वाली गाड़ियां शामिल थीं, लेकिन अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लोगों का ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है। इसमें लो बजट कार से लेकर लग्जरी और महंगे बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं।
भारतीय मार्केट में भी इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही ज्यादा चर्चा में हैं। ऐस में आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 5 लाख से भी कम है और लुक के मामले में नैनो को भी मात देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं PMV Eas E Electric Car की, जो एक 2 सीटर कार है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –
PMV Eas E Electric Car में मिलते हैं दमदार फीचर्स
PMV Eas E Electric Car भले ही साइज में छोटी हो, लेकिन इसके बावजूद इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर एसी, पावर मिरर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप ,साइड मिरर, डिजिटल इंडिकेटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
PMV Eas E Electric Car की पावरफुल बैटरी
बता दें कि PMV Eas E Electric Car में 10 kWh की पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 13.41 bhp की अधिकतम पावर और 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इसकी बैटरी को चार्ज करने में 3-4 घंटे तक का समय लगता है।
PMV Eas E Electric Car की धांसू रेंज
आपको बता दें कि PMV Eas E Electric Car में आपको 160 किलोमीटर तक की दमदार रेंज देखने को मिल जाती है। वहीं ये कार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
PMV Eas E Electric Car की कीमत
कीमत की बात करें तो PMV Eas E Electric Car को महज 4.5 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 4.79 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाता है।