Delhi Breaking news: राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में , कुली के ड्रेस में रेलवे स्टेशन पर उठाया समान 

By Divyanshu Kumar

Published on:

Delhi Breaking news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं. यात्रियों का सामान उठाते समय उन्होंने कुली की पोशाक भी पहनी थी, जिसका वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.

दरअसल कुलियों ने अगस्त महीने में राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसे रिकॉर्ड भी किया गया था. वीडियो में राहुल गांधी सिर पर सामान उठाए और कुली की पोशाक पहनकर यात्रियों के साथ चलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ कुली उनके साथ चल रहे हैं.

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी जी और उनके कुली साथियों की एक तस्वीर कांग्रेस पार्टी द्वारा साझा की गई। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में रेलवे स्टेशन के कुलियों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बातें सुनीं. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.