PBKS vs DC Playing 11: चंडीगढ़ में किस रणनीति के साथ उतरेंगी पंजाब और दिल्ली की टीमें, देखें संभावित प्लेइंग 11

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 के आगाज के बाद अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शनिवार यानी 23 मार्च 2024 को खेला जाना है। इस मुकाबले में PBKS और DC की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दोपहर 3:30 से चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा।

इस मुकाबले के तहत दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant लगभग 14 महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान Shikhar Dhawan भी इस सीजन में जीत के साथ अपनी शुरूआत करने के फिराक में हैं। ऐसे में आइए एक नजर डाल लेते हैं, दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11 पर –

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

पंत की वापसी से दिल्ली को मिलेगी नई ताकत

गौरतलब है कि कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने के बाद ऋषभ पंत लगभग 14 महीनों बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी से दिल्ली को एक नई ताकत मिलने वाली है। हालांकि इस मैच में उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में ट्रिस्टान स्टब्स विकेटकीपिंग की भूमिका निभा सकते हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर एक बार फिर दिल्ली को शानदार ओपनिंग देने का जिम्मा अपने सिर उठाएंगे, जिसके बाद पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, पंत और स्टब्स जैसे बल्लेबाज सपोर्ट के लिए काफी हैं। वहीं दिल्ली के गेंदबाजी क्रम में एनरिक नोत्र्जे के साथ वेटरन इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे दिग्गज शामिल हैं।

जीत की चाह में उतरेंगे Shikhar Dhawan

दूसरी तरफ अगर बात करें Shikhar Dhawan की तो वो भी 2 सीजन के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी नजरें भी सिर्फ जीत और जीत पर ही टिकी होंगी। पंजाब किंग्स में भी धवन, जितेश शर्मा और जॉनी बेयरस्टो के रुप में मजबूत बल्लेबाजी क्रम मजबूत है।

वहीं टीम में सिकंदर रजा के साथ सैम कुरेन, लियामा लिविंगस्टोन के रूप में काफी अच्छे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान कंगिसो रबाडा, अर्शदीप और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों के हाथ में होगी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.