PBKS vs DC Pitch Report: आज चंडीगढ़ में दिल्ली कैपिटल्स से होगी पंजाब की भिड़ंत, जानें पूरी पिच रिपोर्ट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में आज शनिवार यानी 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। PBKS और DC ये मुकाबला दोपहर 3:30 से चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमे दोपहर 3 बजे अपने इस अभियान का आगाज करने उतरेंगी।

इस स्टेडियम में आईपीएल का ये पहला मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इससे पहले इस पिच पर कई घरेलु टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद इस पिच के मिजाज का पता लगाया जा सकता है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं चंडीगढ़ की पिच के मिजाज के बारे में –

क्या कहती है चंडीगढ़ की पिच रिपोर्ट?

आपको बता दें कि चंडीगढ़ स्टेडियम के पिच पर अबतक खेले गए टी20 मुकाबलों की मानें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही समान मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं इस पिच पर बल्लेबाजों को रन निकालने में काफी मुश्किल होने वाली है। ऐसे में जाहिर तौर पर PBKS vs DC के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच हो सकता है।

इस पिच पर खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों की बात करें तो अबतक इस पिच पर कुल 23 घरेलु टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने महज 8 मुकाबले ही जीते हैं। ऐसे में इस मुकाबले में भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम का ही पलड़ा भारी रहा सकता है।

दोनों टीमों की स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्वातल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रूसो

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.