PAK vs NED Dream11 Winner : नीदरलैंड के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, और जीत लिया 1.5 करोड़ रुपए मिला कुल 1260.5 पॉइंट युवक की बदली किस्मत

Avatar

By Atul

Published on:

PAK vs NED Dream11 Winner – वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा था नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान टीम को 49 ओवर में 286 पर अलाउड कर दिया था। 

रानू का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 पर ऑल आउट हो गई और इसी तरह पाकिस्तान ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया। 

Dream11 Winner ; आज का dream11 विजेता VENKATM UNITED नाम के युवक ने जीता इस युवक ने 1260.5 पॉइंट लाकर नंबर एक रैंक हासिल किया और इसी तरह इस युवक ने डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिया। 

नंबर दो पर आए युवक ने मात्र1 पॉइंट से हार कर नंबर दो पर 50 लख रुपए जीते। 

VENKATM UNITED ने नीदरलैंड के ऑलराउंडर को अपना कप्तान बनाया था जिसका नाम B DE LEEDE है कप्तान ने कुल 426 पॉइंट दिए गेंदबाजी के दौरान इन्होंने चार विकेट लिए और बल्लेबाजी के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत अकेले ही 426 पॉइंट दे दिया। 

PAK vs NED Dream11 Winner
PAK vs NED Dream11 Winner

उप कप्तान पाकिस्तान के बल्लेबाज स शकील को बनाया था इस बल्लेबाज ने कुल 136.5 पॉइंट दिए बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

Dream11 टीम बनाने के लिए टुडे समाचार पर डाले गए आर्टिकल से अपने खिलाड़ियों को चुन सकते हैं वहां पर एक्सपर्ट द्वारा कप्तान और उपकप्तान बनाए जाते हैं मैच के 5, 6 घंटे पहले ही आपको टीम दे दिया जाता है। 

टुडे समाचार ने  B DE LEEDE को अपनी टीम का उप कप्तान बनाया था जिन्होंने शानदार पॉइंट दिए हैं। 

Avatar

Atul Kumar passionate reporters work round the clock to provide detailed updates from the world of sports. Expect nuanced match reports, previews,reviews, technical analysis based on statistics, the latest social media trends, expert opinions on cricket, football, tennis, badminton, hockey,motorsports, wrestling, boxing, shooting, athletics and much more. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com