भारतीय मार्केट में अगर बेहतरीन क्वालिटी कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी और धांसू लुक वाले स्मार्टफोन की बात आती है, तो Oppo कंपनी इन सब में टॉप करती है। यही कारण है कि इस ब्रांड के स्मार्टफोन को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब लोगों के दिल में अपनी लोकप्रियता कायम रखने के लिए Oppo जल्द ही एक और बेहतरीन स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने वाला है।
इस स्मार्टफोन का नाम है Oppo Reno12 Pro, जो बेहतरीन कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी से भी लैस होगा। कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन आने वाले समय में लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Oppo Reno12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले – Oppo Reno12 Pro में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। ये बात लिस्टिंग में भी सामने आ चुकी है। साथ ही इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने की संभावना है।
प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन को स्मूथ बनाने के लिए कंपनी द्वारा Oppo Reno12 Pro को MediaTek Dimensity 9200+ स्टार स्पीड एडिशन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो स्पीड के मामले में काफी दमदार है।
कैमरा – लिस्टिंग में सामने आई डिटेल्स की मानें तो Oppo Reno12 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल हो सकता है। फिलहाल इसके सेल्फी कैमरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
बैटरी – रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno12 Pro में 4,880mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस रखा जा सकता है।