गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ 50MP OIS कैमरा वाला दमदार 5G फोन,आप को मिलेगा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

Shiv Yadav

By Shiv Yadav

Published on:

Oppo Reno 10 Pro फोन 6.74 इंच के बड़े टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लौच हुआ है और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है, और वहीं इसके पिक्सल डेंसिटी की बात करे तो ओ 450 Ppi है और इसका रेजोल्यूशन 1240 × 2772 पिक्सल का होने वाला है।

फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता और सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने है,वहीं अगर फोन के वजन की बात करे तो ओ 186 ग्राम और डायमेंशन 163.00 × 74.00 × 7.60mm का होने वाला है। रेनो 10 प्रो फोन Moon Sea Black और Brilliant Gold के साथ-साथ ही ये Colorful Blue में भी मौजूद है।

ओप्पो Reno 10 Pro स्मार्टफोन की विशेषताओं के बारे मे जानने के लिए आप को इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ना है।

Oppo Reno 10 Pro Phone full detail Features and specification 2024

आप को नीचे हमने सारी detail बता दी है आप लोग चेक कर सकते है और आप को ये लेख अच्छा लगा तो आप हमारा दुशरा आर्टिक्ल पढ़ सकते है।

इसे भी पड़े …. गरीबों के बजट में जल्द लॉन्च होगा Realme Note 50,  5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन

Oppo Reno 10 Pro Phone Camera detail in hindi

इसके कैमरा की बात करे तो ओप्पो Reno 10 Pro फोन में 50MP + 32MP + 8MP का रियर कैमरा देखने को मिल जाएगा, वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का आप को मिलने वाला है ,आप को बता दे की इसमें पॉप अप कैमरा नहीं दिया गया है। 

Oppo Reno 10 Pro Phone Display in 2024

इसके डिस्प्ले की बात करे तो 1240 × 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन और 6.74 इंच के डिस्प्ले के साथ यह फोन देखने को मिलने वाला है और फोन की पिक्सल डेंसिटी 450 Ppi के साथ आने वाली है वही आप को बता दे की ppi का मतलब है की (पिक्सल प्रति इंच)।

Oppo Reno 10 Pro Phone RAM And ROM Review

वही इस Reno 10 प्रो फोन में 12 जीबी का शानदार रैम और 256 जीबी का इंटरनल Storage देखने को मिल रहा है, हालांकि इसमें अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाने वाला है जो की एक अच्छी बात नहीं है।  

Oppo Reno 10 Pro Phone Processor 

इसके प्रॉसेसर की बात करे तो फोन के प्रोसेसर मॉडल की बात करें, तो इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 778 G Octa Core देखने को मिल जाता है।

Oppo Reno 10 Pro Phone Battery review

अगर इस फोन ओप्पो Reno 10 Pro के बैटरि की बात करे तो ओ 4800mAh की की होने वाली है और इसमे आप को सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

Shiv Yadav

राम-राम सारे भाइ ने आप सभी का इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम शिव यादव है। मैं todaysamachar.in वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी व ऑटो मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ।