स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus भारतीय मार्केट में अपने लग्जरी कैमरे और प्रीमियम डिजाइन वाले स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय है। इस कंपनी ने अबतक भारत में ग्राहकों की डिमांड के अनुसार सस्ते से लेकर हर एक सेगमेंट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।
हालांकि बहुत जल्द ये कंपनी एक और स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है OnePlus Nord CE4 Lite। ये स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 का ही छोटा वर्जन होगा, जिसे कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में सारी डिटेल्स –
OnePlus Nord CE4 Lite के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले – OnePlus Nord CE4 Lite में यूजर्स को 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेस के लिए OnePlus Nord CE4 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इस स्मार्टफोन को काफी हाई स्पीड प्रदान करेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है, जो तीन साल के सिक्योरिटी पैच और दो OS अपडेट के साथ आ सकता है।
कैमरा – फोटोग्राफी की बात करें अगर तो OnePlus Nord CE4 Lite में आपको 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें 16MP का का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने की उम्मीद है।
बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर OnePlus Nord CE4 Lite में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा भी प्रदान किए जाने की संभावना है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल OnePlus Nord CE4 Lite की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।