भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि आए दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते ही रह रहे हैं। इसमें अब इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ भी लोग ध्यान केंद्रित करने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में सबसे बेस्ट है।
इसका नाम है OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए से भी कम है, लेकिन इसकी खूबियां किसी सुपरबाइक से कम नहीं है। लुक हो या फिर फीचर्स…इस बाइक ने हर तरह से लोगों का दिल जीत लिया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स देख उडेंगी हवाइयां
फीचर्स की बात की जाए तो OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike को कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से लैस बनाया गया है। इस बाइक में आपको दोनों पहियों पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक, मस्कुलर टैंक, सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट, टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसी खूबियां देखने को मिल जाती हैं।
रेंज मिलती है बेहद शानदार
OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike परफॉर्मेंस के मामले में भी लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। इस बाइक में 3.97kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो IP-67 रेटिंग और 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी के साथ आती है। वहीं ये बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 129 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike की कीमत भारतीय मार्केट में 1,59,999 रुपए एक्सशोरुम रखी गई है। हालांकि अगर आप इस बाइक को दिल्ली में खरीदते हैं, तो सब्सिडी की सुविधा के साथ ये आपको महज 1.4 लाख रुपए में मिल जाएगी।