Nissan कंपनी की गाड़ियों ने भारतीय मार्केट में अलग ही लोकप्रियता हासिल कर रखी है। ये कंपनी देश में बहुत कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है, जिसकी सभी गाड़ियों को लोग काफी पसंद भी करते हैं। इसके अलावा भी समय-समय पर Nissan अपनी बेहतरीन गाड़ियों को पेश करती रहती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है।
दरअसल, कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई कार Nissan X-Trail को उतारने वाली है, जो कई बड़ी कंपनियों के लिए टेंशन बन जाएगी। ये कार एक प्रीमियम SUV होगी, जो लुक से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर इंजन तक के मामले में सभी से बेहतर होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलेंगे काफी एडवांस
Nissan X-Trail को कंपनी द्वारा कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स से लैस करके पेश किया जाना है। ये कार संभावित तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफ़ायर, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, लेवल 2 ADAD सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ऑल व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है।
इंजन भी मिलेगा दमदार
बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए Nissan X-Trail में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (163 PS/300Nm) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 PS/213 Nm) के 2 इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को Renault-Nissan-Mitsubishi Alliance के तहत CMF-C क्रॉसओवर प्लैटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है।
कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो Nissan X-Trail में आपको 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा और साथ ही ये कार लगभग 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम होगी।
कीमत भी है किफायती
Nissan X-Trail की कीमत को लेकर फिलहाल साफ जानकारी मिल नहीं पाई है। कंपनी ने भी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सुत्रों की मानें तो इस कार को लगभग 40 लाख रुपये तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।