Tata की छुट्टी करने जल्द आ रही है Nissan की ये प्रीमियम कार, फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक में होगी सबसे बेहतर!

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Nissan कंपनी अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिन्हें लोग भी काफी पसंद करते हैं। Nissan की गाड़ियों में लोगों को किफायती कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ काफी क्लासी डिजाइन भी मिल जाता है, जिसपर सभी फिदा रहते हैं।

ऐसे में ब्रांड ने ग्राहकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी एक और कार को भारत में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है – Nissan Qashqai। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये कार भारतीय मार्केट में साल 2025 तक एंट्री कर सकती है, जिसमें आपको कई बेहतहरीन फीचर्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कंपनी द्वारा अबतक इस कार के लॉन्च या किसी और जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में सारी डिटेल्स –

बेहद खास होगी Nissan Qashqai

बता दें कि Nissan Qashqai मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों की तुलना में काफी खास होने वाली है, क्योंकि इसमें ई-पावर टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। जापानी निर्माता कंपनी ने इस साल की शुरुआत में सेल्फ-चार्जिंग ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ काश्काई के पोर्टफ़ोलियो का विस्तार किया था। वहीं इस एसयूवी में स्टाइलिश सी-आकार के एलईडी हेडलैम्प्स हैं और एक स्पोर्टी प्रोफ़ाइल होने का दावा भी किया गया है।

परफॉर्मेंस के मामले में भी होगी बाकियों से अलग

रिपोर्ट्स की मानें तो Nissan Qashqai में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन से चार्ज होने वाली एक हाई आउटपुट बैटरी मिल सकती है। सुत्रों का दावा है कि इसमें 12v लाइट हाइब्रिड सिस्टम है, जो बिजली पैदा करने के लिए इंजन का उपयोग करता है, जबकि आगे के पहिये इलेक्ट्रिक मोटर से चलते हैं।

वहीं इसके अलावा कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस SUV में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें Xtronic CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को भी मिल सकता है। Nissan Qashqai में संभावित तौर पर 4WD सिस्टम के साथ 140kW का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है, जिसकी बैटरी सेल्फ़ चार्जिंग फ़ंक्शन से लैस होगी।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल Nissan Qashqai की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को 25 से 30 लाख रुपए तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.