नई जेनरेशन की इस कार में मिल रही ADAS टेक्नोलॉजी, इसके आगे Maruti भी है फ़ैल ! जानें कब होगी लॉन्च

Kiran Yadav

By Kiran Yadav

Published on:

New-Gen Honda Amaze: Honda Cars India 2024 में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Amaze को एक Generation चेंज देगी। नई 2024 Honda Amaze में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है, जिनमें ADAS तकनीक, नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और अपडेटेड फीचर्स शामिल हैं।

New-Gen Honda Amaze में टेक्नोलॉजी

New-Gen Honda Amaze में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो ड्राइविंग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी। इस तकनीक में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

New-Gen Honda Amaze की डिजाइन

New-Gen Honda Amaze का डिजाइन और स्टाइलिंग नई सिटी सेडान और ग्लोबल स्पेक एकॉर्ड से इंसपाईर्ड हो सकता है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैम्प, LED टेललैम्प, नए अलॉय व्हील और अपडेटेड बंपर होंगे। इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे, जिनमें नया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।

New-Gen Honda Amaze के फीचर्स

New-Gen Honda Amaze में मौजूदा Generation के सभी फीचर्स के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इनमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम आदि शामिल हैं।

New-Gen Honda Amaze का इंजन

New-Gen Honda Amaze में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 90bhp का मेक्सिमम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सेडान में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है, लेकिन डीजल इंजन नहीं मिलेगा।

New-Gen Honda Amaze की कीमत

Generation चेंज के साथ Amaze कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मौजूदा Generation मॉडल 5 वैरिएंट्स (2 ऑटोमैटिक सहित) में आता है, जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

New-Gen Honda Amaze की लॉन्च डेट और कॉम्‍पटीशन

अगर बात करे की लांच डेट की तो नई New-Gen Honda Amaze को 2024 की सेकेंड क्‍वाटर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कारों को टक्कर देगी।

Read Also- बढ़ती महंगाई में मिली राहत ! इस कंपनी ने लॉन्च किया तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान रह जाओगे दंग

Kiran Yadav

Explore the world of automobiles through the lens of a seasoned professional with over 3 years of hands-on experience. Uncover expert insights, industry trends, and a passion for innovation as we journey together through the dynamic landscape of the automotive sector. Trust in the expertise of a seasoned author to provide you with engaging and knowledgeable content on all things automotive Contact us on- todaysamachar26@gmail.com