ऑटोमोबाइल की दुनिया में टू व्हीलर्स की बात करें तो भारत में आए दिन एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होती है, जो कई दमदार फीचर्स से भरपूर होती हैं। ऐसे में निर्माता कंपनियों के बीच खुद को बेस्ट साबित करने की रेस लगी ही रहती है। टू व्हीलर्स की बात हो तो Bajaj की निर्माता कंपनी भी इस रेस में एक अहम उम्मीदवार के रुप में खड़ी रहती है। Bajaj की बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में ग्राहकों की पसंद और डिमांड को एक लेवल और ऊपर ले जाने के लिए Bajaj ने अपनी नई बेहतरीन माइलेज और प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक New Bajaj CT 125 X को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है, जिसके लुक से लेकर एडवांस फीचर्स तक ग्राहकों को दीवाना बनाने वाले हैं। तो आइए जान लेते हैं इस नई बाइक के फीचर्स के बारे में –
New Bajaj CT 125 X के सॉलिड फीचर्स
New Bajaj CT 125 X पहले लॉन्च किए गए मॉडल के मुकाबले कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जिसमें राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन का काउल, DRLS स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
New Bajaj CT 125 X का पावरफुल इंजन
New Bajaj CT 125 X में आपको 124.4 cc के 4 स्ट्रोक air-cooled bs6 इंजन देखने को मिलता है, जो 10.9 पीएस की पावर के साथ 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके साथ ही इस बाइक के इंजन में ग्राहकों को 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है, जो बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए काफी उपयोगी है।
New Bajaj CT 125 X का स्मार्ट ब्रेकिंग सिस्टम
बता दें कि New Bajaj CT 125 X में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर ग्राहकों को दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है, जो राइड के दौरान ग्राहकों की सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी की तरफ से उपलब्ध करवाया जाता है।
New Bajaj CT 125 X का बेहतरीन माइलेज
New Bajaj CT 125 X के माइलेज की बात करें तो ये बाइक आपको 60 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो अपने आप में इसे ग्राहकों के लिए एक परफेक्ट विकल्प बना देता है।
New Bajaj CT 125 X की कीमत
इस बाइक के माइलेज से लेकर लुक और एडवांस और प्रीमियम फीचर्स से रूबरू होने के बाद जाहिर है कि सभी इस बाइक की कीमत के बारे में भी जरुर जानना चाहते होंगे। तो आपको बता दें कि अगर आप भी New Bajaj CT 125 X को खरीदना चाहते हैं, तो ये बाइक आपको 77,216 रूपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।