MP: मंच पर आपस में भिड़ गए बीजेपी के दो नेता, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तरफ से एक बैठक की गई थी और बैठक के दौरान अचानक से दो नेता खड़े हुए और एक दूसरे पर गुस्से में बातचीत करने लगे ऐसा देख मौके पर मौजूद लोग हैरान हो गए और पूरे मामले को शांत कराया गया।

जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक में हुई कहासुनी

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी जगह पर पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। लेकिन स्योपुर इलाके में कुछ अलग ही देखने को मिला। यहां चुनाव प्रचार को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था यहां आए लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा था। यहां भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के प्रति लोगों से वोट मांगने की अपील की जा रही थी तभी अचानक से पूर्व में बीजेपी के रहे विधायक सीताराम आदिवासी और बीजेपी के जिला अध्यक्ष अचानक से खड़े हो गए और यहां बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गाली गलौज पर उतर आए। मंच पर मौजूद लोगों ने मामले को बढ़ता देख शांत कराने का काम कराया।

बैठक में सामान न मिलने से नाराज थे पूर्व विधायक

बीजेपी के दो नेताओं के बीच हुई गाली गलौज के मामले में पता चला है कि भाजपा प्रत्याशी के लिए यहां वोट मांगने का काम किया जा रहा था। तभी मंच पर खड़े होकर सभी के नाम लिए जा रहे थे लेकिन पूर्व में विधायक रहे सीताराम आदिवासी का नाम नहीं लिया गया। इससे वह खड़े हो गए और भाजपा विधायक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बड़ी की दोनों गाली गलौज पर उतर आए। वही इस मामले को मौके पर मौजूद भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ने शांत करने का काम किया और दोनों से अपील की कि वह पार्टी के लिए काम करें।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।