लग्जरी स्मार्टफोन आज के समय में ग्राहकों की पहली पसंद बन गए हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने में लगी हैं। वहीं इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का काफी बोलबाला है।
ऐसे में Motorola कंपनी ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है, जो कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स बेहद ही शानदार हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में –
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – Motorola Edge 50 Fusion में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच की pOLED कर्व स्क्रीन दी गई है। फिलहाल यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में लॉन्च किए गए मॉडल में इसपर 144Hz रिफ्रेश रेट दी गई है, जबकि लैटिन अमेरिका में पेश हुए मॉडल में इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए Motorola Edge 50 Fusion में धांसू प्रोसेसर का इस्तेमाल भी किया गया है। यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में लॉन्च किए गए मॉडल में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट देखने को मिला है, जबकि टिन अमेरिका वाले मॉडल को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC के साथ एंट्री मिली है। बता दें कि ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ Hello UX पर काम करता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 Fusion में बैक पैनल पर OIS तकनीक से लैस 50MP का LYT-700C प्राइमरी कैमरा सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 50 Fusion को 5,000mAh की बैटरी से लैस रखा गया है, जो 68W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आता है।
कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?
Motorola Edge 50 Fusion को ग्लोबल मार्केट में फिलहाल €349 यानी लगभग 31,057 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू जैसे तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।