IPL 2024 का 20वां मुकाबला आज रविवार यानी 7 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाना है, जिसमें Mumbai Indians और Delhi Capitals की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि फिलहाल दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में आखिरी 2 स्थान पर हैं।
जहां दिल्ली कैपिटल्स को खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में हार और महज 1 में जीत मिली है, तो वहीं मुंबई इंडियंस को 3 में से तीनों मुकाबलों में ही हार नसीब हुई है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट् क्या कहती है –
MI vs RR Pitch Report
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज आउटफील्ड के लिए जानी जाती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल मिलती है, जिससे वो विकेट निकालने में सक्षम हो पाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही इस पिच पर बल्लेबाज भी बड़े-बड़े शॉट्स लगा पाते हैं, जिसके कारण इसपर कई हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखे जा चुके हैं। इस पिच का औसत पहली पारी का स्कोर 169 रनों का है। वहीं इसपर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क