Range Rover को टक्कर देने आ रही है MG Gloster Facelift, लुक के साथ फीचर्स भी उड़ा देंगे होश, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Morris Garages यानी MG कंपनी ने पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस कंपनी की पावरफुल और एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं। इसी कंपनी की एक गाड़ी है MG Gloster, जिसे लॉन्च के बाद से ही काफी पॉपुलैरिटी मिली है।

ग्राहकों को MG Gloster का अबतक का हर वेरिएंट काफी पसंद आया है। ऐसें में अब कंपनी बहुत जल्द इस कार का अगला मॉडल यानी की MG Gloster Facelift को मार्केट में पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि ये धांसू कार अप्रैल 2024 में मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं MG Gloster Facelift के फीचर्स और कीमत के बारे में –

MG Gloster Facelift में मिलेंगे आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स

फीचर्स के तौर पर MG Gloster Facelift कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स से लैस होने वाली है। इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर एसी, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले, पावर मिरर, पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी ,मोबाइल कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स कैमरा पार्किंग जैसे शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।

MG Gloster Facelift का धांसू इंजन

आपको बता दें कि MG Gloster Facelift में आपको 2.5 लीटर डीजल टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 161 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 375 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसके इंजन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

MG Gloster Facelift की संभावित कीमत

बता दें कि MG Gloster Facelift के कीमत को लेकर अबतक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा कि इस कार को कंपनी 40 लाख से 45 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.