भारतीय मार्केट में 4 व्हीलर्स की बात आती है, तो ग्राहकों को Maruti कंपनी जरुर याद आती है। बीते कई दशकों से Maruti कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना रुत्बा कायम कर रखा है। मारुति की 4 व्हीलर्स तो मार्केट पर राज करती ही है। वहीं 7 सीटर सेगमेंट में भी Ertiga काफी लोकप्रिय है। हालांकि अब अर्टिंगा से भी बेहतर 7 सीटर को Maruti जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
इसका नाम है – Maruti XL7, जो लुक से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर इंजन पावर तक में सिर्फ अर्टिगा ही नहीं बल्कि मार्केट में मौजूद कई अन्य 7 सीटर्स को भी मात देने वाली है। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में सारी डिटेल्स –
ढेरों फीचर्स से लैस होगी Maruti XL7
बता दें कि Maruti XL7 को कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। इस कार में संभावित तौर पर वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वहीं इसके साथ ही इस कार में आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी लग्जरी इंटीरियर भी मिलने की उम्मीद है, जो लोगों को भी काफी पसंद आने वाला है।
इंजन होगा पहले से ज्यादा पावरफुल
रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti XL7 में कंपनी द्वारा 1.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो इस सेगमेंट की कार और कम बजट में जल्दी देखने को नहीं मिल पाता है। इस इंजन की मदद से इस कार में आपको लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिलने की उम्मीद है।
कितनी हो सकती है कीमत?
Maruti XL7 को कंपनी द्वारा लगभग 12 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती है।