Maruti कंपनी की सभी गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। समय समय पर कंपनी अपनी नई और बेहतरीन कारों को भी मार्केट में पेश करती रहती है, जिससे ग्राहक भी खुश रहते हैं। ऐसा ही कुछ कंपनी एक बार फिर करने जा रही है।
दरअसल, Maruti जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई कार Maruti Suzuki Hustler को पेश करने वाली है, जिसका क्यूट लुक मात्र ही लोगों को अपना दीवाना बना लेगा। ये एक सब कॉम्पैक्ट कार होगी, जो दिखने में भले ही छोटी हो, लेकिन फीचर्स के मामले में ये बड़ी गाड़ियों की भी बाप होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
साइट छोटा लेकिन इंजन होगा सुपर पावरफुल
Maruti Suzuki Hustler के साइज पर जाने की भूल मत करिएगा। ये कार दिखने में भले ही छोटी होगी, लेकिन पावर और परफॉर्मेंस में ये बड़ी कंपनियों को भी टक्कर देगी। इस कार में 658cc का पावरफुल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 52ps की पावर और 51Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा।
इसके साथ ही आपको 658cc का एक दूसरा Turbo charged इंजन भी इस कार में विकल्प के रुप में मिल सकता है, जो 64PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस कार में आपको लगभग 28kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिल सकता है।
फीचर्स भी दिए जाएंगे बेहद शानदार
फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki Hustler सुविधाओं के मामले में बेहद ही खास होने वाली है। इसमें आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।
आसान कीमत में होगी लॉन्च
Maruti Suzuki Hustler भारतीय मार्केट में किस कीमत में लॉन्च होगी, इसे लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 6 लाख से 7 लाख रुपए तक की एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।