एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन वाली Maruti की ये SUV मार्केट में मचा देगी धमाल, जानें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Maruti की निर्माता कंपनी हमेशा से ही गाड़ियों में अपनी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। ऐसे में नए साल में मारुती अपना नया मॉडल Maruti Suzuki Fronx को मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं। इस कार में आपको ढेर सारे एडवांस फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन भी देखने को मिलेगा, मार्केट में आते ही कई SUV कारों की छुट्टी करने वाला है। ये कार आपको सिग्मा ,डेल्टा +,अल्फ़ा ,डेल्टा और जेटा जैसे 5 वेरियंट में मिलने वाली है, जिसका कर्ब वेट 1055 किलोग्राम तक हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं इस दमदार कार के बेहतरीन फीचर्स –

Maruti Suzuki Fronx SUV के बेहतरीन फीचर्स

फीचर्स के मामले में Maruti Suzuki Fronx आने वाले समय में तलहका मचाने वाली है। इस SUV में आपको हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डुअल -टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस स्मार्टफोन केनेक्टिविटी के साथ इंफोरटेन्मेंट सिस्टम, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, वॉयरलेस चार्जर, इंट्रूमेंट क्लस्टर में क्लर्ड MID, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और रियर AC वेट्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो किसी भी कार को ग्राहकों की पहली पसंद बनाने के लिए काफी है।

वहीं इसके साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए इस कार में आपको फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, रियर व्यू कैमरा, 9 -इंच का टच स्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कारप्ले और 360 डिग्री कैमरा का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Maruti Suzuki Fronx SUV का लग्जरी लुक

Maruti Suzuki Fronx SUV के लुक की बात करें तो ये कार आपको 3995 mm लम्बाई, 1765 mm चौड़ाई, 1550 mm ऊंचाई और 2520 mm व्हीलबेस के साथ मिलेगी, जिसके साथ आपको 308 लीटर का बुट स्पेस भी मिलने वाला है। वहीं इसके अलावा एयरोडायनामिक सिल्हूट और नेक्सवेव ग्रिल के साथ इस कार के लुक में चार चांद लगने वाले हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx SUV में आपको कई सारे बेहतरीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिनमें आपुलेंट रेड ,आपुलेंट रेड विथ ब्लैक ,स्प्लेंडिड सिल्वर विथ ब्लैक रूफ ,ग्रैंडेयर ग्रे ,एअर्थेँ ब्रॉउन ,ब्लूइश ब्लैक ,नेक्सा ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे बैहतरीन ऑप्शन भी शामिल हैं।

Maruti Suzuki Fronx SUV के बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

आज के समय में ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी का बहुत ध्यान रखते हैं। ऐसे में Maruti Suzuki Fronx SUV में आपको कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें डुअल एयरबेग ,हिल-होल्ड असिस्ट ,रिवर्स पार्किंग सेंसर ,एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम ,ISOFIX चाइल्ड सीट और ELR सीट बेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Maruti Suzuki Fronx SUV का सॉलिड इंजन

Maruti Suzuki Fronx SUV के इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 2 बेहद पावरफुल इंजन ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें पहले नंबर पर 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 136 पीएस की पॉवर और 230 एनएम का ट्रार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसके अलावा दूसरे ऑप्शन मेंआपको 2-लीटर का डीजल देखने को मिल जाएगा, जो 150 पीएस की पॉवर और 350 एनएम का ट्रार्क जनरेट करने की झमता वाला होगा।

इस कार में आपको एक पावरफुल इंजन के साथ 7-स्पीड डिसिटी गियरबॉक्स मिलने वाला है, जो 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

Maruti Suzuki Fronx SUV की कीमत

जाहिर है कि स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से भरपूर इस SUV की कीमत के बारे में आप सभी जानना चाहते होंगे। तो आपको बता दें कि Maruti Suzuki Fronx SUV आपको 8 लाख रूपये तक की शोरूम प्राइस पर मिल सकती है। मार्केट में और भी कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स वाली SUV शामिल हैं। ऐसे में इस कार का मुकाबला उन सभी SUV से होने वाला है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.