चार्मिंग लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ Fortuner को सीधे टक्कर देने आई Mahindra की ये प्रीमियम SUV, कीमत मात्र…

Today Samachar Desk

By Today Samachar Desk

Published on:

Mahindra की निर्माता कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिसमें ग्राहकों को पावरफुल इंजन के साथ धमाकेदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अगर Mahindra की एक ऐसी ही कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Mahindra XUV700 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है।

सबसे पहले तो इस कार का लुक ही आपको दीवाना बनाने वाला है, क्योंकि प्रीमियम लुक वाली ये कार डिजाइन के मामले में किसी लग्जरी कार से कम नहीं है। वहीं इसके साथ ही इसमें आपको कई लग्जरी फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में सारी डिटेल्स –

प्रीमियम फीचर्स से लैस है Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 को ग्राहकों की सुविधा के लिए कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ऐसे में इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 12 स्पीकर, नोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और बिल्ट इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन मजबूत तो माइलेज और भी शानदार

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Mahindra XUV700 में आपको दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें पहले नंबर पर 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 200 पीएस का पावर और 380 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला है।

वहीं इसके अलावा इसमें दूसरे विकल्प के रुप में 2.2-लीटर डीजल दिया जाता है, जो 185 पीएस की पावर और 450 एनएम पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके साथ ही आपको इसके दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो आपके राइडिंग को और स्मूथ बनाता है।

सेफ्टी फीचर्स भी हैं एक्स्ट्रा एडवांस

बता दें कि इस कार में ग्राहकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आइएसोफिक्स एंकर जैसे फीचर्स के साथ इसके टॉप वेरिएंट में लेवल 1 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं।

कीमत है महज इतनी

कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा Mahindra XUV700 को 13.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।

बता दें कि इस कार को कुल 6 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें वरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, नापोली ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Today Samachar Desk

Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Today Samachar' Newsdesk. From politics , Entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com