मार्केट में भूचाल मचाने आई Mahindra की ये धाकड़ कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा रॉयल लुक, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

दुनियाभर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों का खूब बोल बाला है। लोग भी इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद करने लगे हैं। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए Mahindra की निर्माता कंपनी ने भी अपना ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश कर दिया है।

Mahindra की इस न्यू इलेक्ट्रिक कार का नाम है – Mahindra XUV400 Pro Range, जिसमें आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ प्रीमियम और ब्रांडेड फीचर्स भी मिलने वाले हैं। जाहिर है कि ये कार मार्केट में आते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भूचाल मचाने वाली है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में –

Mahindra XUV400 Pro Range के बेहतरीन फीचर्स

कंपनी की तरफ से Mahindra XUV400 Pro Range में कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है, जो यूजर इंटरफेस के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस है।

वहीं इस कार के 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको नेविगेशन, मल्टीमीडिया इंफो और ड्राइवर असिस्टेंस डेटा की जानकारियां देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में ये स्मार्ट और आधुनिक फीचर ग्राहकों के बीच इस कार को और भी पॉपुलर बना देता है।

Mahindra XUV400 Pro Range के शानदार अतिरिक्त स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि Mahindra XUV400 Pro Range में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ ही कई और तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें टायर प्रेशर अलर्ट, डोर ओपन और ओवरस्पीड अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट, हाई टेम्परेचर अलर्ट, चार्जर फॉल्ट अलर्ट, एसओएस, ई-कॉल, रोड साइड असिस्टेंस, वैलेट मोड, जस्ट डायल, एक्यूवेदर, शेयर माय कार लोकेशन, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, ट्रिप हिस्ट्री और समरी जैसे स्मार्ट और दमदार 50+ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड फीचर्स मिल जाते हैं।

Mahindra XUV400 Pro Range का पावरफुल इंजन

Mahindra XUV400 Pro Range में आपको एक पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। इस कार में XUV400 EL प्रो 34.5kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 375 किमी की रेंज देने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं बल्कि इस कार में आपको 50kW DC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

वहीं इसके अलावा इस कार में आपको दूसरे इंजन के तौर पर 39.5kWh बैटरी पैक वाला El Pro इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो 456km का रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं ये दोनों ही इंजन 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं।

Mahindra XUV400 Pro Range की कीमत

बात करें अगर Mahindra XUV400 Pro Range की कीमत की तो इस कार के कीमत की शुरूआत 15.49 लाख रुपये से होती है, जबकि ये 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.