लखनऊ: महिला सिपाही ने सड़क पर छात्र की कर दी पिटाई, थाने तक पहुंचा मामला

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने बीच सड़क पर एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र कहता रहा कि मेरी कोई गलती नहीं है लेकिन महिला सिपाही छात्र को पीटती रही और पास में खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए।

महिला सिपाही की स्कूटी से छात्र की टकरा गई थी बाइक

राजधानी लखनऊ से एक छात्र को महिला सिपाही के द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। जिसमे एक महिला सिपाही छात्र को पीटते हुए दिखाई दी थी। दरअसल पूरा मामला अवध बस अड्डे के सामने का है। यहां एक महिला सिपाही विपरीत दिशा से स्कूटी पर सवार होकर आ रही थी। तभी सही दिशा में चल रहा बाइक पर सवार छात्र अचानक से महिला से टकरा जाता है। जिसके बाद महिला छात्र को उसकी गलती बताती है। लेकिन छात्र कहता है कि गलती आपकी है आप गलत दिशा से आ रही हैं। क्या होता है महिला सिपाही को गुस्सा आ जाता है और वह सबके सामने छात्र की पिटाई कर देती हैं। ऐसा देख आसपास के लोग हैरत में पड़ जाते हैं। लेकिन बाद में मामला शांत होकर थाने तक पहुंच जाता है।

महिला ने चप्पलों से छात्र को पीटा

छात्र को पीटने वाली महिला के बारे में पता चला है कि वह SSB की सिपाही है। गलती महिला के सामने निकल कर आई है क्योंकि वह गलत दिशा से स्कूटी चला कर आ रही थी। लेकिन जब बाइक सवार स्कूटी से टकरा जाता है तो स्कूटी सवार महिला उससे हर्जाना मांगती है लेकिन जब छात्र मना कर देता है तो फिर वह अपनी चप्पल को उतरती है और चप्पल से छात्र को पीटने लगती है। एक के बाद एक कई चप्पले छात्र को मारी जाती है और उसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा विभूतिखंड थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की जाती है। पुलिस कहती है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।