IPL 2024 के 11वें मुकाबले में आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Punjab Kings की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें जीत के ही इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला हारकर आ रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले में जीत के साथ दोनों टीमें अपना सफर आगे बढ़ाना चाहेंगी। इस मुकाबले में जहां LSG की कप्तानी KL Rahul के हाथों में है, तो वहीं PBKS का दारोमदार Shikhar Dhawan संभाल रहे हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिरी इस मुकाबले के लिए परफेक्ट ड्रीम टीम क्या हो सकती है –
LSG vs PBKS Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: केएल राहुल, निकोलस पूरन, जितेश शर्मा
बल्लेबाज: शिखर धवन, दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टन, सैम करन
गेंदबाज: कंगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, नवीन-उल-हक
Choice 1:
कप्तान – सैम करन, उपकप्तान – निकोलस पूरन

कैसा रहेगा पिच का हाल?
बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। वहीं इसके साथ ही ये पिच स्पिनर्स को भी खूब फायदा पहुंचाती है। हालांकि इस पिच पर ज्यादातर लो स्कोरिंग मुकाबले ही देखे गए हैं। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में लक्ष्य का पीछा कर पाना इस पिच पर और भी कठिन हो जाता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।