IPL 2024 के 21वें मुकाबले में आज 7 मार्च यानी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Gujarat Titans के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
दोनों टीमों ने इस मुकाबले में 2-2 जीत हासिल कर रखी है, बस फर्क ये है कि गुजरात को 4 में से 2 में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ को 3 मुकाबलों में से 2 में जीत और 1 में हाल मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों में से किसे फायदा मिलता है –
LSG vs GT Pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर कई बड़ी पारियां देखने को मिली है। वहीं यहां तेज गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि तेज आउटफील्ड होने के कारण इस पिच पर तेज गेंदबाजों को स्पीड और बाउंंस भी मिलता है।
वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्पिनर्स के गेंदों पर बल्लेबाज ज्यादा रन निकालने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है। ऐसे में बल्लेबाजों को इस पिच पर छक्के-चौके लगाने में मेहनत करनी पड़ती है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़ , कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।