Lexus ने भारत में लॉन्च की ऐसी लग्जरी 7 सीटर, देखने के बाद नहीं हटा पाएंगे नजर! कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में BMW, AUDI और Mercedes जैसी कंपनियां अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिनकी हर एक गाड़ियों को ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं। इस बीच अब Lexus ने हाल ही में भारत में अपनी बेहतरीन 7 सीटर को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Lexus LM। इस लग्जरी MPV में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी शानदार और प्रीमियम डिजाइन भी मिल जाता है।

इसके साथ ही इस कार की कीमत काफी किफायती रखी गई है। अपने सेगमेंट की लग्जरी गाड़ियों के मुकाबले ये कार लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनने वाली है। तो आइए जानते हैं Lexus LM के बारे में सभी डिटेल्स –

Lexus LM में मिलते हैं कई प्रीमियम फीचर्स

बता दें कि Lexus LM में कंपनी द्वारा पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए 48 इंच का डिस्प्ले और 23-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम है. इसके अलावा, इसमें फ़ोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, रीडिंग लाइट्स, छाता रखने की जगह, और छोटा फ़्रिज जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं।

वहीं इसके अलावा इसमें इन्फ्रारेड सेंसर के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी पॉज़िशन टाइप-अप सीट, पावर सीट लॉन्ग स्लाइड रेल, पावर स्लाइडिंग डोर स्विच, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर, रडार क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमेटिक हाई बीम, फ्रीक्वेंसी सेंसिटिव पिस्टन वॉल्व, डोर इज़ी क्लोज़र, रिमूवेबल रियर मल्टी ऑपरेशनल पेनल और व्हीकल ब्रेकिंग पोस्टर कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में भी है बेहतरीन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lexus LM में कंपनी ने 2.5 लीटर चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6000RPM पर 190.42 Bhp की पावर और 4500RPM पर 242 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार के साथ आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कीमत है इतनी

जाहिर तौर पर ये कार लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में आती है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा ही है। दरअसल, इस कार को कंपनी द्वारा 2 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.