KKR vs SRH Playing 11: कोलकाता या हैदराबाद! ईडेन गार्डन्स की भिड़ंत में देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 के तीसरे मुकाबले में आज शनिवार यानी 23 मार्च को Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में रात के 7:30 बजे से खेला जाएगा।

ये मुकाबला खास इसलिए भी है, क्योंकि इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ियों की भिड़ंत होने वाली है। दरअसल, KKR ने इस नीलामी में जहां Mitchell Starc को 24.75 करोड़ में खरीदा है, तो वहीं दूसरी तरफ SRH ने Pat Cummins को खरीदने के लिए 20.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11 पर –

3 स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकती है KKR

फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ईडेन गार्डन्स में होने वाली भिड़ंत के लिए KKR अपनी स्क्वाड में 3 स्पिन गेंदबाजों को शामिल कर सकती है, जिसमें सुनील नरेन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल रह सकते हैं।

वहीं केकेआर के पास फिल साल्ट, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके आलावा केकेआर के मिडल ऑर्डर में मनीष पांडे, नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह दिख सकते हैं। 

SRH के तेज गेंदबाज बनेंगे KKR के लिए मुसीबत

केकेआर के अलावा SRH के पास भी गेंदबाजी क्रम ही मजबूत है, लेकिन स्पिन गेंदबाजी की तुलना में KKR के पास तेज गेंदबाजों की ताकत है। हैदराबाद की टीम में पैट कमिंस, मयंक मार्कंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी क्रम में SRH के पास Travis Head, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन और अभिषेक शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज भी शामिल हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Kolkata Knight Riders – फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, केएस भरत, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा।

Sunrisers Hyderabad – ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, वानिंदु हसरंगा।

इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समाद, एडेन मार्कराम, उमरान मलिक, टी नटराजन, शाहबाज अहमद।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.