KKR vs SRH Head To Head: 25 बार हो चुका है कोलकाता और हैदराबाद का सामना, आंकड़ों से जानें किसका पलड़ा है भारी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Updated on:

IPL 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आज रात 7:30 बजे से कोलकाता के घरेलु मैदान Eden Gardens में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस भिड़ंत पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है, क्योंकि इसमें जहां एक तरफ 24.75 करोड़ रुपए में खरीदे गए Mitchell Starc हैं, तो वहीं उनके सामने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदे हुए Pat Cummins भी हैं।

ऐसे में जाहिर तौर पर सभी की नजरें दोनों टीमों की इस भिड़ंत पर टिकी रहने वाली हैं। तो आइए इस मैच से पहले ये भी जान लेते हैं कि दोनों टीमों के आमने सामने के आंकड़े कैसे हैं और हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?

हैदराबाद पर भारी पड़ती है KKR

आईपीएल में खेले गए अबतक के आंकड़ों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स हमेशा से ही SRH पर भारी पड़ती आई है। आईपीएल के इतिहास में अबतक दोनों टीमें कुल 25 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 16 बार कोलकाता ने जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को महज 9 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। ऐसे में इन आंकड़ों से तो यह लग रहा है कि हैदराबाद KKR के सामने कमजोर पड़ती है।

हालांकि इस सीजन में दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव और कई नए चेहरे भी देखने को मिले हैं। ऐसे में किसी चीज को लेकर पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है। इतना जरुर है कि दोनों टीमों के बीच ये कांटे की टक्कर होने वाली है।

कभी भी बदल जाता है Eden Gardens की पिच का रुख

पिच की बात करें तो वैसे तो ईडेन गार्डन्स की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही स्वर्ग मानी जाती है। हालांकि गौर करने वाली बात तो यह है कि यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलता है। इस पिच पर जहां शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। वहीं आगे के ओवर्स में स्पिन गेंदबाज काम आएंगे, लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को भी हाथ खोलने का मौका मिलेगा।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.