70-80 के दशक में भारतीय मार्केट में राज करने वाली स्कूटर Kinetic Luna को एक बार फिर कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है और वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में। इसका नाम रखा गया है Kinetic Green E-Luna, जिसमें आपको नया लुक, बेहतर पावर, लंबी रेंज और तगड़ी लोडिंग कैपेसिटी भी मिल जाती है।
खासकर देखा जाए तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटा कारोबार करने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाली है। ऐसे में अगर अगर आप भी एक बेहतरीन लोडिंग कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो Kinetic Green E-Luna आपके लिए सबसे बेस्ट है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलते हैं बेहद कमाल
बता दें कि Kinetic Green E-Luna में आपको कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिटेचेबल रियर सीट, स्पीडोमीटर, बल्ब टाइप हेडलाइट, ओडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और टेललाइट, इंडिकेटर्स, और लेग गार्ड स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
पावरफुल बैटरी देती है लंबी रेंज
Kinetic Green E-Luna को कंपनी द्वारा वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें X1 और X2 वेरिएंट शामिल है। इसके X1 वेरिएंट में आपको 1.7Kwh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज कवर करता है। वहीं इसके X2 वेरिएंट में 2kwh की बैटरी पैक दी गई है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110km तक की रेंज कवर करने में सक्षम है।
बता दें कि इस स्कूटर के दोनों ही वेरिएंट में 1.2 किलोवाट की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है और दोनों को ही चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Kinetic Green E-Luna की शुरूआती कीमत भारतीय मार्केट में 69,900 रुपए (एक्सशोरुम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।