Kia Motors भारतीय मार्केट में आज के समय में जाना पहचाना नाम बन गई है। इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं। Kia की तरफ से अबतक कई गाड़ियां भारतीय मार्केट में पेश की जा चुकी हैं। हालांकि ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़े उतरने के लिए कंपनी समय-समय पर अपनी बेहतरीन गाड़ियां भी लॉन्च करती रहती हैं।
ऐसी ही एक कार को Kia जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है – Kia Sportage। ये एक प्रीमियम SUV होने वाली है, जिसमें आपको भर-भरकर दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक होगा। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में –
![](https://todaysamachar.in/wp-content/uploads/2024/04/front-left-side-47-1-jpg.webp)
कब होगी लॉन्च?
फिलहाल कंपनी ने Kia Sportage की कंफर्म लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को जुलाई 2024 तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है।
फीचर्स होंगे धमाकेदार
फीचर्स की बात आती है तो Kia Sportage में आपको एक से बढ़कर एक कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। इस कार में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 3 स्पोक मल्टिफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल के लिए टचपैड, 12.3 इंच इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।
वहीं इस कार में सुरक्षा के तौर पर छह एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), फ़ॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस (एफ़सीए), हाईवे ड्राइविंग असिस्ट (एचडीए), नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (एनएससीसी), ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट (बीसीए) और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (बीवीएम) जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है।
![](https://todaysamachar.in/wp-content/uploads/2024/04/2024-kia-sportage-30th-edition-1024x768.png)
इंजन होगा बेहद पावरफुल
Kia Sportage में 1999 cc के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 157.57 बीएचपी की पावर और 253 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता वाला होगा। वहीं माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको संभावित तौर पर 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।
कितनी होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Kia Sportage की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को लगभग 25 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।