Kia Motors भारतीय मार्केट में आज के समय में जाना पहचाना नाम बन गई है। इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं। Kia की तरफ से अबतक कई गाड़ियां भारतीय मार्केट में पेश की जा चुकी हैं, जिसमें से एक Kia Sonet भी है। इस कार ने लॉन्च के बाद से ही भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है।
शानदार लुक हो…बेजोड़ पावर या फिर बेहतरीन माइलेज Kia Sonet हर एंगल से लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। ऐसे में अगर आप भी एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Kia Sonet के बारे में एक बार आपको जरुर जान लेना चाहिए –
पावरफुल इंजन से लैस है Kia Sonet
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए Kia Sonet में 3 इंजन का विकल्प मिल जाता है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसका 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 83hp की पावर जेनरेट करता है जो कि केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
वहीं इसका दूसरा 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 120Hp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा तीसरे विकल्प वाला 1.5 लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन 116Hp की पावर जेनरेट करता है।
इसके साथ ही Kia Sonet के टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और iMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा ये दोनों इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ भी आते हैं। बता दें कि इस कार में आपको 16 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार
Kia Sonet के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Kia Sonet की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 7.99 लाख रूपए से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.75 लाख रूपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।