Tata की धज्जियां उड़ाने इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है Jeep Compass! मिलेगा 720km से ज्यादा की रेंज

Ankit Singh

By Ankit Singh

Updated on:

भारतीय मार्केट में डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में चेंज करने का ट्रेंज इन दिनों खूब चला है। लगभग सभी कंपनियां अपने पॉपुलर गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में पेश करने में लगी हुई है। ऐसे में इस रेस में Jeep ने भी हिस्सा लेने का मना बना लिया है।

दरअसल, Jeep कंपनी बहुत जल्द अपनी लोकप्रिय एसयूवी Jeep Compass को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी ने Jeep Compass Electric को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दमदार कार के संभावित फीचर्स के बारे में –

Jeep Compass Electric में मिलेंगे धांसू फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो Jeep Compass Electric के फीचर्स में काफी बदलाव के साथ इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसमें कई सारे आधुनिक और बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है, जिसमें ABS,EBD, 360° Camera, Touchscreen Infotainment System, Sunroof और Multiple airbags जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

Jeep Compass Electric की पावरफुल बैटरी

बता दें कि Jeep Compass Electric में करीब 126kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके साथ चार्ज करने के लिए आपको डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प भी दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके फास्ट चार्जर की मदद से आप महज  27 मिनट में इस कार को तकरीबन 80% तक चार्ज कर पाएंगें।

Jeep Compass Electric का धांसू रेंज

Jeep Compass Electric के रेंज की बात करें तो इस कार के पावरफुल बैटरी की मदद से आपको लगभग 720km से भी ज्यादा की रेंज देखने को मिल सकती है।

Jeep Compass Electric की संभावित कीमत

Jeep Compass Electric की कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी द्वारा इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को भारतीय मार्केट में करीब 25 से 30 लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.