लांच हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Avatar

By Abhishek Mehroliya

Published on:

आजकल लोग 5G स्मार्टफोन को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं और इस बीच iQOO ने एक दमदार गेमिंग 5G को स्मार्टफोन लांच कर दिया है. अगर आपके पास कम बजट है और एक सस्ता 5G फोन की तलास कर रहे है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

हाल ही में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका पूरा नाम iQOO Z6 Lite 5G है. इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसके साथ ही यह एक बेहतर गेमिंग स्मार्टफोन है तो इसकी इसकी परफॉर्मेंस जबरदस्त होने वाली है. चलिए जानते है इस फोन के फीचर्स के बारे में ..

iQOO Z6 Lite 5G Full HD Plus Display

इस नए 5G स्मार्टफोन में 120 hz का Full HD Plus Display है, इसके साथ ही यह काफी स्मूथली चलता है और इसमें आपको 2400×1080 का Pixel Resolution और 600 Nits की हाई ब्राइटनेस के साथ एक अच्छा डिस्प्ले मिलता है.

iQOO Z6 Lite 5G Powerfull Processor 

गेमिंग के लिए iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन हैवी गेमिंग प्रोसेसर मिलता है. iQOO के इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 4 Gen 1 Processor  का लिक्विड कूल्ड प्रोसेसर मिलता है, इसके साथ ही इसमें 6nm चिपसेट लगा हुआ है.

iQOO Z6 Lite 5G Camera Performance

अगर हम इस शानदार 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ऑटो फोकस के साथ 50 Mp का Rear camera मिलता है. इसके साथ ही यह 8 MP का Ultra wide angle camera  और 2 MP का depth Camera और selfie camera 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

iQOO Z6 Lite 5G फोन की कीमत

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न पर इस फोन की कीमत 12,000 रुपए हैं. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसे केवल 3,833 रुपए की किस्त देकर No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं.

Avatar