iQOO कंपनी ने अब भारतीय मार्केट में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आए दिन कंपनी भारतीय मार्केट में अपने प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी कैमरों वाले स्मार्टफोन कम बजट पर पेश करती रहती है। ग्राहकों को भी iQOO के स्मार्टफोन काफी पसंद आते हैं।
ऐसे में iQOO कंपनी बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ये धांसू स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 22 फरवरी को लॉन्च होगा। हालांकि अब लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज पेश कर दिया है।
दरअसल, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के पुराने मॉडल यानी की iQOO Neo 7 Pro की कीमत को 4 हजार रुपए तक सस्ता कर दिया है। तो आइए जानते हैं iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone के धांसू फीचर्स के बारे में –
4 हजार रुपए सस्ता हुआ iQOO Neo 7 Pro
बता दें कि भारतीय मार्केट में iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone को 2 वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रुपए रखी गई थी।
हालांकि अब इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने iQOO Neo 7 Pro के 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये कर दी गई है।
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone का डिस्प्ले
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone का प्रोसेसर
प्रोसेसर के तौर पर iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 जीपीयू का इस्तेमालल भी किया गया है।
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone का लग्जरी कैमरा
बता दें कि iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone की बैटरी
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल जाती है।