SRH से हारकर प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई MI, यहां देखें पूरी प्वाइंट टेबल

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हैं। फिलहाल इस टूर्नामेंट के प्वाइंट टेबल की बात करें तो Chennai Super Kings 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ टॉप पोजीशन पर रैंक कर रही है।

वहीं इस टूर्नामेंट में बीते दिन यानी 27 मार्च को SRH और MI के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दर्शकों के रोमांच का लेवल काफी हाई चला गया। दरअसल, इस मुकाबले में एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। SRH ने पहली पारी में ही 277 रन ठोके, जिसके बाद MI इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में महज 246 रन ही बना सकी।

ऐसे में MI को इस मुकाबले में लगातारी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस दूसरी हार का सीधा असर प्वाइंट टेबल पर पड़ा, जिसके कारण वो अब प्वाइंट टेबल में खिसक कर सीधे 9वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं। तो आइए देख लेते हैं कि 8 मुकाबलों के बाद प्वाइंट टेबल का क्या हाल है –

8 मुकाबलों के बाद IPL 2024 Point Table का हाल

PositionTeamsMatchesWinLossTiePointsNRR
1Chennai Super Kings22004+1.979
2Rajasthan Royals11002+1.000
3Sunrisers Hyderabad21102+0.675
4Kolkata Knight Riders11002+0.200
5Punjab Kings21102+0.025
6Royal Challengers Banglore21102-0.180
7Gujarat Titans21102-1.425
8Delhi Capitals10100-0.455
9Mumbai Indians20200-0.925
10Lucknow Super Giants10100-1.000

आज जयपुर में भिड़ने वाली हैं RR vs DC

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज यानी 28 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.