Iphone की लगने वाली है लंका! भारत में जल्दी लॉन्च हो रहा है Samsung का ये लग्जरी स्मार्टफोन, कीमत से फीचर्स तक उड़ा देंगे होश

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Samsung कंपनी समय-समय पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन और धांसू स्मार्टफोन पेश करती रहती है। ऐसा ही हाल ही में हुआ था, जब कंपनी ने अपनी S सीरीज का विस्तार करते हुए Galaxy S24 को लॉन्च किया था। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन काफी पसंद आया। ऐसे में अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का Fan Edition यानी Samsung Galaxy S24 FE को भी मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।

ये स्मार्टफोन ओरिजिनल फोन का ही लाइट वर्जन होगा, जिसमें काफी बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन मिलेगा, वो भी ओरिजिनिल वर्जन से कम कीमत में। ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 FE के बारे में –

कब होगा लॉन्च?

बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई कंफर्म डेट जारी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जुलाई में आयोजित होने वाले Samsung Unpacked event में ही पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की स्क्रीन पंच होल डिजाइन पर बनी है, जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस है। वहीं इसपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1450निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूथ गेमिंग के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy S24 FE को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनॉस 2200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है, जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। 

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S24 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और साथ ही 3x Optical Zoom वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रह सकता है।

बैटरी – बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE में पावर बैकअप के तौर पर 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी इसमें 25W का फास्ट चार्जर भी दे सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.